Date: 05/09/2022
Transcript:
भारत में इलेक्ट्रिशन, मशीनिस्ट, वेल्डर या फिटर जैसे ट्रेड से जुड़े जॉब्स की बहुत कम जानकारी है । इसलिए कई युवा जॉब न मिलने पर हताश हो जाते हैं बिना ये जाने कि ऐसे कई सेक्टर हैं जिसमे कंपनियां उनके फील्ड से रिलेटेड जॉब देती रहती हैं।
चलिए जानते हैं कौन से हैं यह सेक्टर्स और उन सेक्टर से जुडी कौन सी जॉब्स हैं जहाँ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से जुड़े लोग अप्लाई कर सकते हैं?
अब हम आपको कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कुछ रोल्स बताते है जिनके नाम से आप Electrician Job अपने लिए ढूढ़ सकते हैं –
construction electrical works में – Helper Electrician, assistant electrician, construction electrical – LV यानि Low Voltage, Foreman – Electrical Workers और supervisor electrical works जैसे Job Electrician ट्रेड के लिए available हैं।
भारत दुनिया में बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। और समय के साथ यह ज़रुरत बढ़ती जा रही है – जिसके चलते हुए power generation plant में कई इलेक्ट्रीशियन की ज़रुरत है और आगे यह ज़रुरत बढ़ती ही जाएगी।
इस क्षेत्र में अलग अलग डिपार्टमेंट के हिसाब से आप अपने लिए कई जॉब्स देख सकते हैं जैसे –
Power distribution department में – junior engineer, lineman technician, network helper, operation and maintenance grid technician, transformer repair technician, consumer meter technician, street light assistant technician and supervisor, assistant electricity meter reader, billing and cash collector, cable jointer electrical power system, railway track technician, EV charging station technician आदि
Power transmission department में आप अपने लिए कई जॉब देख सकते हैं जैसे – power system technician, transmission line surveyor, tower construction technician और power system helper.
Power generation में – thermal power technical helper, power generation junior engineer और senior engineer.
आपको ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में electrician की कई जॉब मिल सकती हैं जैसे –
Autobody repair technician, two-wheeler service technician, two-wheeler service assistant, four-wheeler service technician, auto body repair, assistant engineer/technician – vehicle electrification, EV charging station technician, EV charger installer, electrical wirer, panel wirer, LGV field service auto electrician
इसमें आपको Service engineer, foreman electrical, general electrical technician, power system technician, electrical technician support system, power transmission technician, technician EOT Crane, electrical testing technician और electrical assembly fitter जैसे जॉब्स Iron and steel industry में मिल सकती हैं।
इलेक्ट्रीशियन की ज़रुरत हर इंडस्ट्री में है, पर इन चार इंडस्ट्रीज में आपको इस ट्रेड से रिलेटेड सबसे ज़्यादा जॉब्स मिल सकती हैं।
इससे जुडी और कोई इनफार्मेशन आप जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट सेक्शंस पर लिख कर ज़रूर बताइये।
Also Read –
Indian Hospitality Industry And Its Related Career Opportunities