ShramIN-Logo
Candidate LoginEmployer Login
ShramIN-Logo

Best Electric Vehicle Courses for Getting a Job

Date : 14/06/2022

Best Electric Vehicle Courses for Getting a Job :

Transcript :

लाखों में नहीं करोड़ो में नई नौकरियाँ पैदा करने जा रही है इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electrical vehicle) इंडस्ट्री भारत में।


ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में electric vehicle की क्रांति से skilled manpower की demand बढ़ती जा रही है पर अब प्रश्न यह उठता है कि कोई कैसे पाए इस इंडस्ट्री में जॉब ? कौन से कोर्स और ट्रेनिंग बना सकते हैं आपको इस इंडस्ट्री के लिए कुशल? आइये जानते हैं।


दो ट्रेड EV Sector में सबसे ज़्यादा demand में हैं – Electrical और Mechanical trade और भी बहुत से trades जैसे production worker, tool and die maker, welder, cutter, machinist, computer operator, repair technician, powerline worker, आदि की EV industry, service centers और charging stations में ज़रुरत रहती है। जो लोग इन सभी trades में पहले से ही काम कर रहे हैं या इससे जुड़े कोर्स कर चुके हैं , उनके लिए EV Industry में अपनी जगह बनाने का यह एक सुनहरा मौका है । बस ज़रूरत है तो थोड़ा upskill करने की, और कुशल बनने की।

तो जानते हैं कुछ ऐसे EV से जुड़े कोर्स जो upskilling में आपकी मदद करेंगे।

Skill India और NSDC से मान्यता प्राप्त CADD (कैड) Center ने 12 EV Diploma कोर्स launch किये हैं, जो engineering और non – engineering स्टूडेंट्स को EV technology, design, auxiliary system, production, charging station infrastructure से लेकर maintenance service center के बारे में सिखा रहा है। यह कोर्स 60 से 120 घंटो के हैं, जिसमें manufacturing prototype और EV working model के साथ practical और workshop ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

ASDC से certified Diyguru.org बहुत से certifcate और nano degree कोर्स दे रहा है जो आपकी electric vehicle industry में जॉब पाने में पूरी मदद कर सकते हैं। खासकर इसका Electric Vehicle nano degree certificate program, AICTE (Govt. of India) से approved है और ये online-offline मिक्स्ड कोर्स है। इस कोर्स में 2 wheeler और 4 wheeler electric वाहनों के 10 से ज्यादा लाइव प्रोजेक्ट्स कराए जाएंगे। कोर्स ख़तम होने पर ASDC से certification और साथ ही placement assistence भी दी जाएगी। इसमें B.Tech / B.E. / ITI / Diploma Holder अप्लाई कर सकते हैं। और भी लोग जिन्हे automobile की technical knowledge और experience है इस कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं।

DGT के Craftsman Training Scheme (CTS) के अंतर्गत दो Electric Vehicle से सम्बंधित कोर्स देश के विभिन्न ITI में शुरू किये जा रहे हैं ।


(i) पहला कोर्स है ‘Mechanic Electric Vehicle Technician’-

जो 2 साल का NSQF level – 5 का कोर्स है। लोग जो 10th क्लास पास के साथ 12th क्लास में या ITI में enrolled हो या पास आउट हो वह इस कोर्स को कर सकते हैं । इस कोर्स के बाद लोग EV technician, Senior technician के तौर पर इंडस्ट्री join कर सकते हैं।

(ii ) दूसरा कोर्स है ‘Mechanic Auto & Electronics’-

यह 1 साल का NSQF LEVEL – 4 का कोर्स है 10th क्लास पास इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स के बाद Auto Service & Maintainance Technician के तौर पर इंडस्ट्री join कर सकते हैं। दोनों ही कोर्स में theory और practical knowledge दी जाएगी। और कोर्स ख़तम होने पर कैंडिडेट को , DGT की तरफ से National Trade Certificate (NTC) मिलता है, जिसको विश्व भर में मान्यता प्राप्त है।

ऐसे ही कुछ और Institutes और organisations हैं जो Electric Vehicle से जुड़े कोर्स करा रही हैं। जैसे –

  • नई दिल्ली और कोलकाता में स्थित, ISO Certified ‘Advance Electrical Design and Engineering institute’, जहाँ electrical vehicle से जुड़े दो कोर्स कराए जाते हैं। एक कोर्स है 1.5 महीने का electric vehicle चार्जिंग स्टेशन डिज़ाइन, दूसरा है hybrid vehicle design & training।
  • Academy of EV technology भी कई electric vehicle चार्जिंग स्टेशन और असेंबली लाइन से जुड़े कोर्स करा रहा है। यह कोर्स Kolkata, Mumbai और Kotdwar शहरों में उपलब्ध है।

5 . Maharastra की Raft Motors ने एक बहुत अच्छी पहल की है। यह कंपनी 30 दिन में electric vehicle की पूरी ट्रेनिंग दे रही है, वह भी बस 999/- रुपए में। यह कोर्स ITI passout के लिए शुरू किया गया है जिससे लोग बेहतर EV technician बन पाएं।

6 . भारत में कई और कंपनियां भी EV सेक्टर में skilled workers की कमी को पूरा करने के लिए नए EV कोर्स जारी कर रही हैं। जैसे –

  • Hero Electric और MG Motors जैसी कम्पनियाँ भी ITI passout को कुशल बनाने के लिए EV से जुड़े कोर्स शुरू कर रही हैं।

इन सब कोर्स के अलावा कई ऐसे कोर्स हैं जो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से सीख सकते हैं। जैसे –

  • Education Ministry की तरफ से जारी किया गया ‘Swayam’ portal – जहाँ Electric vehicle and renewal energy का ऑनलाइन कोर्स कराया जा रहा है।
  • इसी मिनिस्ट्री के द्वारा फंडेड NPTEL – 20 से 30 घंटे का electric vehicle technology में डिप्लोमा कोर्स दे रहा है। इनका अपना YouTube चैनल ‘NPTEL-NOC IITM’ के नाम से है – जो बेसिक इलेक्ट्रिक व्हीकल की नॉलेज फ्री ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से दे रहा है।
  • इन सबके साथ एक और संस्था है जो काफी अच्छे EV कोर्स दे रही है – Autobot
    इसमें कई कोर्सेज हैं जिसमे ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रैक्टिकल नॉलेज दी जा रही है। जैसे 2 महीने का EV Servicing and maintenance course, 5 महीने का EV Powertrain system, आदि।

यह थे कुछ कोर्स जो अभी आपके लिए उपलब्ध हैं। आने वाले समय में और भी कोर्स आएँगे, क्योंकि फ़िलहाल देश भर में EV industry के लिए कोर्स की काफी कमी है।


आप हमारा ShramIN Jobs App डाउनलोड कर सकते हैं – जिसमें आपको अपने ट्रेड से जुड़े कई upskilling के कोर्स और vacancy की जानकारी मिलेगी।

Also Read :

Top Industries For Electrician Job

Interview Ideas And Tips For Blue And Grey Collar Candidates

Job Opportunities In Solar Energy Sector